झारखंड में बकरीद पर ईदगाहों या मस्जिदों में नहीं अता की जायेगी नमाज, असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए प्रशासन तैयार
विधि व्यवस्था का पालन कराने के लिए रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार (31 जुलाई, 2020) को एक संयुक्त आदेश जारी किया. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं करने का दिशा-निर्देश है. बकरीद के अवसर पर विभिन्न ईदगाहों/मस्जिदों में नमाज अदा करना मना है. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में मस्जिदों के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगायी गयी है
Comments
Post a Comment